Showing posts with label Sai Bhajans. Show all posts
Showing posts with label Sai Bhajans. Show all posts

Sunday, November 5, 2017

Mein Deewana Sai Tera

मैं दीवाना साईं तेरा, मैं दीवाना साईं तेरा

मैं दीवाना साईं तेरा, मैं दीवाना साईं तेरा,
रखना सदा तू ध्यान मेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा – 2

आस बंधी है आस न टूटे, मुझसे तेरा द्वार न छुटे,
रखना सदा तू मान मेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा -2

साईं तेरा नाम निराला, श्रधा सबुरी देने वाला
साईं राम साईं राम, साईं राम साईं राम-2

अद्भुत तेरी महिमा देवा, गिरते हुओ को तूने सम्भाला,
दाता मेरे मन मंदिर में, तेरा मेरे मन मन्दिर में,
है स्थान तेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा -2
रखना सदा तू ध्यान मेरा |

दीन दुखी के तुम काम आए,बिगड़े सबके काज बनाए,
साईं राम साईं राम, साईं राम साईं राम -2

एक नेक की शिक्षा दे कर, सबको सीधी राह दिखाए,
सबका है तू सबके लिए ही,साईं सबका है तू सबके लिए ही,

है वरदान तेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा
रखना सदा तू ध्यान मेरा

करते रहे हम तेरी भक्ति,देना हमको इतनी शक्ति
मुझपे हो सदा कृपा तेरी,पाता रहूँ मैं दुःख से मुक्ति
तू दानी है तू ज्ञानी है -2
ऊँचा ज्ञान तेरा
मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा
रखना सदा तू ध्यान मेरा |

मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा
साईं तेरा,साईं तेरा
साईं तेरा,साईं तेरा
मैं दीवाना साईं तेरा


Saturday, November 4, 2017

Mere Saiyan Mein Teri Ho Chukiya

मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां 

मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां -2
दिलो न विसारी मैनू मेरे साईयाँ,
दर तेरे ते मैं चुकियां,
मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां -2

मेहरां वाले सुन मेरे साईयाँ,
दर्श तेरे दी मैं भुखियाँ,
मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां -2

अवगुण सारे गुण नहीं कोई -2
बख्श मैनू मेरे साईयाँ,
मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां -2

मंगदी मुरादाँ दर-दर भटकी,
दर तेरे तो मैं रजियाँ,
मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां -2

दास अपने दी लाज रख साईयाँ,
आस तेरे ते मैं रखियाँ,
मेरे साईयाँ मैं तेरी हो चुकियां -2



Tera Vasda Rahe Darbaar Shirdi Valeya

तेरा वसदा रहे दरबार शिरडी वालेया

तेरा वसदा रहे दरबार शिरडी वालेया,
साडा सुखी रहे परिवार शिरडी वालेया- 2

दूरों-दूरों दर तेरे आंदे ने सवाली ,
आए जो भी दर तेरे, जाए वो न खाली -2
तेरा भरया रवे भण्डार शिरडी वालेया,
साडा सुखी रहे परिवार शिरडी वालेया- 2

श्रध्दा ते सबुरी नाल दर जेड़ा औन्दा है,
मंग्या मुरांदा मेरे साईं कोलो पांदा है -2
तेरे खुले ने भण्डार शिरडी वालेया,
साडा सुखी रहे परिवार शिरडी वालेया- 2

सोना सोना रूप तेरा अंख मस्तानी है
लम्बा लम्बा चोला मेरे साईं दी निशानी है- 2
दे सानु आ के प्यार शिरडी वालेया,
साडा सुखी रहे परिवार शिरडी वालेया- 2

तेरा वसदा रहे दरबार शिरडी वालेया,
साडा सुखी रहे परिवार शिरडी वालेया- 2




Wednesday, September 20, 2017

Sai Baba Bolo,Sai Baba Bolo

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,

साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,
डगमग जग ये डोल रहा है,
आसन से मत डोलो.
साईं बाबा बोलो......................

आँखें सुखी मन रोता है,बाबा हमारा क्यूँ सोता है
खोल के ऑंखें देख ले बाबा,
तेरे बिना यहाँ क्या होता है-2
लौट के आ जा साईं हमारे, अपनी ऑंखें खोलो
राम साईं बोलो ,श्याम साई बोलो,
साईं राम बोलो, साई श्याम बोलो
साईं बाबा बोलो........................

तू तो रहमत खुदा की साईं,
तू तो मोहब्बत खुदा की साईं,
तू तो कुदरत खुदा की साईं,
तू तो सूरत खुदा की साईं,
तुम बिन जीवन जहर है साई,
आबे जम जम बोलो ,अल्लाह साईं बोलो,
मोल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो................

अव्वल अल्लाह नूर उपाए,कुदरत के सब बन्दे,
कृपा कर दे नानक रूपी,सब होवेंगे चंगे,
सब ग्रंथो का अर्थ तुम्ही हो,प्रेम की वाणी बोलो,
नानक साई बोलो ,गोविन्द साईं बोलो |
साई बाबा बोलो.....................................

साईं राम साईं श्याम ,साईं श्याम साईं राम,
सुब्रमन्यम,सुब्रमन्यम ,शंन्मुखनाथं सुब्रमन्यम,
अल्लाह साईं मोल्लाह साईं ,मोल्लाह साईं अल्लाह साईं
शिव साईं शिव साईं भोला साईं भोला साईं
सतनाम सतनाम वाहेगुरु वाहेगुरु
नानक साईं नानक साईं ,गोविन्द साईं गोविन्द साईं
साईं राम साईं श्याम,साईं श्याम साईं राम
साईं बाबा बोलो..................






Sunday, August 28, 2016

Baba Meri Raksha Karna Sai Meri Raksha Karna

बाबा मेरी रक्षा करना,साईं मेरी रक्षा करना 

जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई 
बाल ना बांका कर सकेगा जो जग बैरी होए 
बाबा मेरी रक्षा करना, साईं मेरी रक्षा करना-3 


राह तुम्हारी देख देख मेरी अखियाँ भर भर आई, 
अब तो दर्शन दे दो बाबा, ओ शिरडी के साईं 
ओ शिरडी के साईं, ओ शिरडी के साईं 
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3 

बच्चों की कर देखभाल, साईं बच्चों का कर ध्यान, 
बच्चे आखिर बच्चे है, तू साईं दीन दयाल, 
तू साईं दीन दयाल, तू साईं दीन दयाल, 
बाबा मेरी रक्षा करना, साईं मेरी रक्षा करना-3  

मैं तौ हूँ मजबूर, साईं है तेरी क्या मजबूरी, 
हाथ पकड़ लो शरण में ले लो, कर दो आशा पूरी, 
कर दो आशा पूरी, साईं कर दो आशा पूरी, 
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3 

हालत मेरी देख देख कर हंसने लगा ज़माना, 
लाखों करोड़ों हाथों वाले मेरी लाज बचाना, 
मेरी लाज बचाना साईं मेरी लाज बचाना, 
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3  

मुझसा कोई पापी तेरे दर पे ना आया होगा,  
और जो आया होगा खाली लौटाया ना होगा, 
लौटाया ना होगा साईं लौटाया ना होगा,  
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना-3 


Shirdi wale Sai Baba Aaya Hai Tere Dar Pe Sawali

शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली

ज़माने ने कहा टूटी हुई तस्वीर बनती है,
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तकदीर बनती है ।

तारीफ तेरी निकली है दिल से,
आई है लब पे बन के क्वाली,
शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली-2 

लब पे दुआएँ, आँखों में आँसू
दिल में उम्मीदे, पर झोली खाली
शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली  ।
दर पे सवाली, आया है  दर पे सवाली
शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली।   

ओ मेरे साईं  देवा, तेरे सब नाम लेवा 
खुदा  इंसान सारे, सभी तुझको हैं प्यारे 
सुने फ़रियाद सबकी, तुझे है याद सबकी 
बड़ा या कोई छोटा, नहीं मायूस लौटा 
अमीरों का सहारा, गरीबो का गुजारा 
तेरी रहमत  का किस्सा, बयान हम करे क्या
 दो दिन की दुनिया, दुनिया है गुलशन
सब फूल काँटें , तू सब का माली 
शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली  

खुदा की शान तुझ में,दिखे भगवान् तुझमें
तुझे सब मानते हैं,तेरा घर जानते हैं 
चले आते हैं दौड़े,जो खुश किस्मत हैं थोड़े 
ये हर राही की मंज़िल,ये हर कश्ती का साहिल 
जिसे सब ने निकाला,उसे तूने संभाला -2 

तू बिछड़ो को मिलाए, बुझे दीपक जलाए -2 
ये गम की रातें , रातें ये काली 
इनको बना  ईद और दीवाली 
शिरडी वाले साईं बाबा,आया है तेरे दर पे सवाली -2

लब पे दुआएँ आँखों में आँसू,दिल में उम्मीदे पर झोली खाली
शिरडी वाले साईं बाबा, आया है तेरे दर पे सवाली - 3



Friday, August 26, 2016

Shirdi Vale Sai Ka Darbar Dekh Lu

शिरडी वाले साईं का दरबार देख लूँ 

दिल ये कह रहा है एक बार देख लूँ ,
शिरडी वाले साईं का दरबार देख लूँ ।
साईं बाबा दर पे बुला ले, दर पे बुला ले साईं बाबा॥

देखूं मैं तमन्ना हैं उन साईं की राहों को,
मिल जाए तसल्ली कुछ बैचैन निगाहों को ।
कर के साईं नाथ का दीदार देख लूँ,
शिर्डी वाले साईं का दरबार देख लूँ ॥

सुनता हूँ के साईं पर रहमत का खजाना हैं,
को साईं को अपने ही भक्तो पे लुटाना हैं ।
पा के साईं श्याम का कुछ प्यार देख लूँ,
शिर्डी वाले साईं का दरबार देख लूँ ॥

कह दूँगा साईं से मैं दर आया सवाली है,
भर जायेगी झोली यह मुदत्त से जो खाली है ।
कैसा है साईं राम का भण्डार देख लूँ,
शिर्डी वाले साईं का दरबार देख लूँ ॥

हो जाए आरजू बस पूरी यह अजनबी की,
फिर पूरी होगी सारी तकलीफ ज़िन्दगी की ।
मैं चूम कर चौखट को सो बार देख लूँ,
शिर्डी वाले साईं का दरबार देख लूँ ॥


Thursday, August 25, 2016

Sai Teri Yaad Maha SukhDai

साईं तेरी याद महा सुखदायी ,बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 

साईं तेरी याद महा सुखदायी ,
बाबा तेरी याद महा सुखदायी ।

एक तू ही रखवाला जग में -2 
तू ही सदा सहाई -2 
साईं तेरी याद महा सुखदायी ,
बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 

तुझको भूला जग दुखियारा सुमिरन बिन मन में अँधियारा -2 
तूने कृपा बरसाई -2 
साईं तेरी याद महा सुखदायी ,बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 
साईं तेरी याद..... साईं तेरी याद.....महा सुखदायी ,
बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 
साईं तेरी याद महा सुखदायी। 

मन ही है ये तेरा द्वारा, बैठ यही से तुझको पुकारा -2 
प्रेम की ज्योति जलाई-2 
साईं तेरी याद महा सुखदायी ,
बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 

साथी प्रीत तुम्हारी दाता, इस जग का सब झूठा नाता-2  
मुँह चरण शरणाई -2 
साईं तेरी याद महा सुखदायी ,
साईं तेरी याद..... साईं तेरी याद.....महा सुखदायी ,
बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 

एक तू ही रखवाला जग में -2 
तू ही सदा सहाई -2 
साईं तेरी याद महा सुखदायी ,
बाबा तेरी याद महा सुखदायी । 



Tuesday, August 16, 2016

Jab Charon Aur Andhera Ho Sai Ka Deep Jala lena

जब चारों और अँधेरा हो, साईं का दीप जला देना

जब चारों और अँधेरा हो-2 
साईं का दीप जला देना। 

चाहे शाम हो चाहे सवेरा हो -2
साईं का दीप जला  देना। 
जब चारों और अँधेरा हो....   

छोड़ भी दे ज़माना तो परवाह न कर ,
वो तेरे साथ है तो जहान साथ है-2 

वक़्त गुजर जायेगा तेरा हर मरहल्लाह 
तेरे हर दौर में साईं का हाथ है -2 
जितना भी ग़मों  ने घेरा हो-2 
साईं का दीप जला देना। 

जब चारों और अँधेरा हो-2 
साईं का दीप जला देना। 

चाहे शाम हो चाहे सवेरा हो -2
साईं का दीप जला देना। 
जब चारों और अँधेरा हो....   

तुझको जीना है जी सब्र के घुट पी,
शुक्र कर तू के ये ज़िन्दगी मिल गई, 
शुक्र कर तू  के तूफ़ान हज़ारों मिले,  
शुक्र कर तू  के साईं शरण मिल गई, 
शुक्र कर तू  के साईं शरण मिल गई, 
जिस हाल में तेरा बसेरा हो, 
साईं का दीप जला देना। 

जब चारों और अँधेरा हो-2 
साईं का दीप जला देना। 

चाहे शाम हो चाहे सवेरा हो -2
साईं का दीप जला देना। 
जब चारों और अँधेरा हो....   


Sunday, August 14, 2016

Rishta Bandho Baba Se, Raksha Mango Baba Se

रिश्ता बांधो बाबा से, रक्षा माँगो बाबा से 
रिश्ता बांधो बाबा से, रक्षा माँगो बाबा से
दिल से दिल के बंधन की भिक्षा माँगो बाबा से
रिश्ता बांधो बाबा से. .......

उसका घर इक सागर है,मिल जाए जो कतरा भी
डर के मारे भाग उठेगा ,दुनिया भर का खतरा भी -2
रहमत और इनायत का दरिया माँगो बाबा से -2
रिश्ता बांधो बाबा से. .......

कोई खुश्क है,कोई हरा है,कहीं शोर कहीं सुना है -2
जो है उसकी दर अगली का, एक हसींन नमूना है-2
आसमान से इक बख्शीश की,बरखा मांगो बाबा से -2
रिश्ता बांधो बाबा से. .......

 रात अँधेरी बिखर गई है ,एक उजाला निकला है -2
भक्तो को रास्ता दिखलाने, एक रखवाला निकला है -2
अपने दुश्मन के खातिर भी, एच मांगो बाबा से -2
दिल से दिल के बंधन की भिक्षा मांगो बाबा से -2
रिश्ता बांधो बाबा से. .......






Sai Ne jahan Jahan Bhi Jyot Jalai Hai

साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है

साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है,
काली-काली रात में भी रोशनी सी आयी है ।

साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है,
काली-काली रात में भी रोशनी सी आयी है ।

अँखियों को खोल जरा ज्ञान के उजाले में,
रख विशवास पूरा जग रखवाले में । 
साई रखवाला तेरा साईं ही सच्चाई है 
साई धन ही तो तेरी असली कमाई है । 

साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है,
काली-काली रात में भी रोशनी सी आयी है ।

बार-बार भटकेगा ,दुःख बाद जायेगा
एक दर पकड़ेगा नशा चढ़ जाएगा-2
कितनी ही बार यही बात समझी है,
साईं के सिवा हर चीज पराई है
साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है,
काली-काली रात में भी रोशनी सी आयी है । 

साई ओर देख अपनी दुनिया सवार ले
कितना सस्ता सौदा है,ये प्यार दे के प्यार ले-2
जिसने भी सच्चे  दिल से आस लगाई है ,
साई के कर्म ने उसकी आस बंधाई है ।

साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है,
काली-काली रात में भी रोशनी सी आयी है ।
भक्ति के बंधनो को बांध पक्की डोर से,
आँधिया चलेगी इस सफर में बड़े जोर जोर से -2
माना इन रास्तों में घोर कठिनाई है,
लेकिन इन ठोकरों में बड़ी गहराई है। 

साईं ने जहाँ जहाँ भी ज्योत जलाई है,
काली-काली रात में भी रोशनी सी आयी है । 


Ek Jholi Mein Phool Khile Hain, Ek jholi Mein Kaante

इक झोली में फूल भरे हैं, इक झोली में कांटे.....अरे कोई कारण होगा ।

इक झोली में फूल भरे हैं, इक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा ।
तेरे बस में कुछ भी नहीं है ये तो बांटने वाला बांटे...... अरे कोई कारण होगा ।

इक झोली में फूल भरे हैं, इक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा ।


पहले बनती है तकदीरे , फिर बनते हैं शरीर। 
पहले बनती है तकदीरे , फिर बनते हैं शरीर । 
ये तो साईं की कारीगरी है, तू क्यों है गंभीर । 
अरे  कोई कारण होगा । 
तेरे बस में कुछ भी नहीं है, ये तो बांटने वाला बांटे अरे कोई कारण होगा। 

इक झोली में फूल भरे हैं, इक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा । 

नाग भी डस ले तो मिल जाए , किसी को जीवन दान ।
चींटी से भी मिट सकता है किसी का नामोनिशान ।
हा अरे  कोई कारण होगा
तेरे बस में कुछ भी नहीं है, ये तो बांटने वाला बांटे अरे कोई कारण होगा

इक झोली में फूल भरे हैं, इक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा ।
तेरे बस में कुछ भी नहीं है ये तो बांटने वाला बांटे...... अरे कोई कारण होगा |

इक झोली में फूल भरे हैं, इक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा ।

सागर से भी बुझ न पाए, कभी किसी की प्यास
सागर से भी बुझ न पाए, कभी किसी की प्यास
कभी एक ही बून्द से हो जाती है पूरी आस
हा अरे  कोई कारण होगा
तेरे बस में कुछ भी नहीं है ये तो बांटने वाला बांटे......अरे कोई कारण होगा |

एक झोली में फूल भरे हैं, एक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा |

मंदिर मस्ज़िद में जाकर भी कभी न आये ज्ञान
कभी मिले मिटटी से मोती
पत्थर से भगवान, हा अरे  कोई कारण होगा
तेरे बस में कुछ भी नहीं है ये तो बांटने वाला बांटे...... अरे कोई कारण होगा |

एक झोली में फूल भरे हैं, एक झोली में कांटे.......अरे कोई कारण होगा |






Saturday, August 13, 2016

Tu Maare Yaa Taare Sai Baba

तू मारे या तारे...तू मारे या तारे साई बाबा

तू मारे या तारे...तू मारे या तारे साई बाबा
हम है दास तुम्हारे ,साई बाबा हम है दास तुम्हारे,
 तू मारे या तारे......, तू मारे या तारे साई बाबा ,हम है दास तुम्हारे |

जब से अपनी आँख खुली है,
जब से अपनी आँख खुली है,
दिल उजला और शब उजली है ,
जागे भाग हमारे.....जागे भाग हमारे, साई बाबा । 
हम है दास तुम्हारे ,साई बाबा हम है दास तुम्हारे। 

सदियो से ये परदे दिल पर -2 
आ पहुंचे अपनी मंज़िल पर,
आखिर तेरे सहारे....आखिर तेरे सहारे....,साई बाबा। 
हम है दास तुम्हारे, ,साई बाबा हम है दास तुम्हारे,

हम तड़पत है तेरे दर्शन को ,
हम तड़पत है तेरे दर्शन को ,
मांगत हैं तुझ से तेरे मन को, 
कब से हाथ पसारे कब से हाथ पसारे साई बाबा। 
हम है दास तुम्हारे, साई बाबा हम है दास तुम्हारे।

खोज में तेरी नीर बहाये,
खोज में तेरी नीर बहाये,
जाने और कहाँ ले जाए,
दिन अँखियन के तारे,दिन अँखियन के तारे,साई बाबा। 
हम है दास तुम्हारे, साई बाबा हम है दास तुम्हारे,

हर संकट हर पीड़ को देखो,
हर संकट हर पीड़ को देखो,
भक्तजनो की भीड़ को देखो,
कोई न पत्थर मारे,कोई न पत्थर मारे साई बाबा।
हम है दास तुम्हारे, साई बाबा हम है दास तुम्हारे।





Shirdi Vahi Aate Hai Jinhe Baba Bulate Hai

शिरडी वही आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं

इरादे लाख बनते हैं बन के टूट जाते हैं।
शिरडी वही.....शिरडी वही.....  आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं।
शिरडी वही आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं-2

इरादे लाख बनते हैं बन के टूट जाते हैं
शिरडी वही.....शिरडी वही.....  आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं
शिरडी वही आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं-2 

दूर से देखा तो पत्थर दिखता है,
दूर से देखा तो पत्थर दिखता है,
हर दिन शिरडी में, अंग संग दिखता है।
साई मन मस्ज़िद में, घंटा बजता है ।
होता अजान जहाँ, मंदिर वो सजता है।
साई सुख का सागर है ।
साई सुख का सागर है ।
साई सुख का सागर है ।
भक्त आ नहाते हैं ।
शिरडी वही.....शिरडी वही.....  आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं
शिरडी वही आते हैं जिन्हें  बाबा बुलाते हैं-2






Friday, August 12, 2016

Sai Naam Ki Loot Hai Prani Loot Sake To Loot Le

साईं नाम की लूट है प्राणी, लूट सके तो लूट

साईं नाम की लूट है प्राणी, लूट सके तो लूट
पाछे फिर पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट

जीवन पर काहे इतराये, यह साँसे तो आनी जानी
काया एकदिन मिट लाएगी जीवन है बस बहता पानी
साईं नाम का प्याला तू पीले, जीवन कड़वा घूँट 
पाछे फिर पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट...

मोह माया यह मिथ्या सारी, काम तेरे ना ना आएगी
क्यों अपना समय गवाए साथ न तेरे जायेगी
साईं नाम की माला तू जप ले, सांस ना जाये दूर
पाछे फिर पछतायेगा जप प्राण जाएंगे छूट...



Sai Ve Saadi Fariyad Tere Tai

साईं वे साढी फरियाद तेरे ताहि

कोई अली आखे कोई वली आखे, कोई कहे दाता सच्चे मालिका नु ।
मैंनू समझ न आवे की नाम देवा, एस गोल चक्की दिया चालका नु ॥

रूह दा असल मालिक ओही मानिये जी, जिदा नाम लईए ता सरुर होवे ।
अँखियाँ खुलिया नू महबूब दिस्से, अखां बंद होवण ता हुजुर होवे ॥

कोई सौन वेले कोई नहान वेले, कोई गौण वेले तैनू याद करदा ।
एक नजर तू मेहर दी मार साईं, सरताज वी खड़ा फरयाद करदा ॥

साईं वे साढी फरियाद तेरे ताहि, साईं वे बाँहों फ़ढ़ बेड़ा बन्ने लाई ।
साईं वे मेरेआं  गुनाहा नु लुकाई , साईं वे हाजरा हजूर वे तू आई ॥

साईं वे फेरा मस्कीना वाल पाई , साईं वे बोल काक सारा दे पुगई ।
साईं वे हक विच फैसले सुनाई , साईं वे हौली - हौली खामिया घटाई ।
साईं वे मेनू मेरे अन्द्रो मुकाई, साईं जे डीगिये ता फर के उठाई ।
साईं वे देखि ना भरोसे आजमाई, साईं वे औखे -सौखे रहा चो काढायीं ।
ओ साईं, कला नु वी होर चमकाई, वे सूरा  नु बिठा दे थो - थाई ।

साईं वे ताल विच तुरना सिखाई , साईं वे साज रूस गए ता मनाई ।
साईं वे ऐहना नाल आवाज़ वे रालायी , साईं वे अखरा दा मेल तू  कराइ ।
साईं वे कन्नी किसे गीत दी फडाई, साईं वे शब्दा दा साथ वी निभाई ।
साईं वे नगमे नू फड़ के जगाई , साईं वे शायरी च असर वखायीं ।
साईं वे ज़ज्बे दी वाले नु वडाई , साईं वे गुट-गुट सब नु पेआयीं ।
साईं वे इश्कुए दा नशा वी चाडायीं, साईं वे सैर तू ख्यालां नू कराई ।
साईं वे  तारेआं दे देश ली के जावीं , साईं वे फुफिया दे वांगरा नचाई ।
साईं वे असी सज बैठे चाईं-चाईं , साईं वे थोड़ी बौती अदा वी सिखाई ।
साईं वे मेरे  नाल- नाल  तू वी गायीं ।
साईं वे साईं  लाज सरताज दी बचाई, साईं वे भुलेये नू  ऊँगली फराई ।
साईं वे अग्गे हो के राह रोशनाई ,साईं वे नेहरा विच पल्ले ना छुडायीं ।
साईं वे जिंदगी दे भोज नु चुकाई , साईं वे फिखारा नु हवा च उढाई ।
साईं वे सारे लगे दाग वी धोअई , साईं वे सिले-सिले नैना नु सुखाई ।
साईं वे दिला दे गुलाब महकाई, साईं वे बस पट्टी प्यार दी पढ़ाईं ।
साईं वे पाक साफ़ रहा नु मलाई , साईं वे बच्चेआ दे वंगु समझाईं ।
साईं वे माड़े कामो घूर के हटाई , साईं वे खोटेया नु खरे च मिलाई ।
साईं वे लोहे नाल पारस कसाई, साईं वे मेहेंता दे मूल वे पवाई ।

ओ साईं वे मारेया दी मंदी न विखाई, साईं वे देखि हून देर न लगाई ।
साईं वे दारां ते खरे हा खैर पाई, साईं वे महरा वाले मीह वि वरसाई ।
साईं वे अकला दे घड़े नु पराई , साईं वे घुम्बद गरूर दे गिराई ।
साईं वे आग वंगु  हौसले  पखाई , साईं वे अम्बरा तोह सोच  मंगवाई ।
साईं वे अपे वाज़ मार के बुलाई , साईं वे हुन सानु  कोल वे बिठाई ।
साईं वे अपने ही रंग च रंगाई , साईं वे मैं हर वेहले करां साईं साईं । 

साईं वे तोते वांगु बोल वी रटाई , साईं वे आत्मा दा दीवा वी जगाई ।
साईं वे अनहद नाद तू वजाई , साईं वे रूहानी कोई तार छेड़ जाईं ।
साईं वे सच्ची सरताज वी बनाई ।
साईं........................... ॥




Mere Ghar Ke Aage Sai Nath Tera Mandir Ban Jaaye

मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाये...

मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाये । 
मेरे घर के आगे साईं नाथ,तेरा मंदिर बन जाये।
जब खिड़की खोलूं तो,तेरा दर्शन हो जाये।
मेरे घर के जय हो |
मेरे घर के आगे साईं नाथ, तेरा मंदिर बन जाये।

जब आरती हो तेरी,मुझे घंटी सुनाई दे। 
मुझे रोज़ सवेरे साईं नाथ,तेरी सूरत दिखाई दे।
जब भजन करे मिलकर,रस कानो में घुल जाये।
जब खिड़की खोलूं तो,तेरा दर्शन हो जाये।
मेरे घर के जय हो |
मेरे घर के आगे साईं नाथ,तेरा मंदिर बन जाये ||
आते जाते बाबा,तुमको मैं प्रणाम करूँ।
जो मेरे लायक हो,कुछ ऐसा काम करूँ।
तेरी सेवा करने से,मेरी किस्मत खुलजाये।
जब खिड़की खोलूं तो,तेरा दर्शन हो जाये।
मेरे घर के जय हो।
मेरे घर के आगे साईं नाथ,तेरा मंदिर बन जाये |
नज़दीक रहेंगे तो, आना जाना होगा। 
हम भक़्तो का बाबा, मिलना जुलना होगा।
सब साथ रहें बाबा, जल्दी वो दिन आये।
जब खिड़की खोलूं तो, तेरा दर्शन हो जाये।
मेरे घर के जय हो।
मेरे घर के आगे साईं नाथ,तेरा मंदिर बन जाये। 

Mein Baba Ka Jogiya

मैं बाबा का जोगिया 

जोगिया......... जोगिया......... मैं बाबा का जोगिया 
जोगिया मैं जोगिया, जोगिया मैं जोगिया, 
मैं  जोगिया,मैं  जोगिया,  
मैं बाबा का जोगिया । 

उसको मिले हैं साईं बाबा, जो मेले में खो गया,
जोगिया......... जोगिया......... मैं बाबा का जोगिया 
जोगिया मैं जोगिया, जोगिया मैं जोगिया, 
मैं  जोगिया, मैं  जोगिया,  
मैं बाबा का जोगिया । 

जिसने देखा साईं का जलवा, वो बाबा का हो गया,
जोगिया.........जोगिया.........  मैं बाबा का जोगिया......... 
जोगिया मैं जोगिया, जोगिया मैं जोगिया, 
मैं  जोगिया,मैं  जोगिया,  
मैं बाबा का जोगिया । 

भक्तो की दर पे टोली आयी, दीवाने मस्ताने हैं, 
उसको मिले हैं साई बाबा,जो मेले में खो गया,
जोगिया.........जोगिया.........  मैं बाबा का जोगिया......... 
जोगिया मैं जोगिया, जोगिया मैं जोगिया, 
मैं  जोगिया,मैं  जोगिया  
मैं बाबा का जोगिया । 

साँप का काटा  तू ही बचाए, 
ओ बाबा साँप का काटा तू ही बचाए 
तेरे खेल निराले हैं, 
सर से लगाए साईं विभूति, 
भाग्य तन से हो गया ।  
जोगिया.........जोगिया.........  मैं बाबा का जोगिया......... 
जोगिया मैं जोगिया, जोगिया मैं जोगिया, 
मैं  जोगिया,मैं  जोगिया,  
मैं बाबा का जोगिया । 

हिन्दू-मुस्लिम सिख-ईसाई 
हिन्दू-मुस्लिम सिख-ईसाई । 
आपस में सब भाई-भाई, 
सब के दिल को मोह लिया है ऐसा तूने क्या किया । 
जोगिया.........जोगिया.........  मैं बाबा का जोगिया......... 
जोगिया मैं जोगिया, जोगिया मैं जोगिया, 
मैं  जोगिया,मैं  जोगिया  
मैं बाबा का जोगिया । 





Bigdi Meri Bana Do Shirdi Ke Sai Baba

बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा

तक़दीर का हूँ मारा,आज  रहूँ मैं तुम्हारा,
जाऊं न दर से खाली अब वादा रहा हमारा,

बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा,
आया है दर पे भिखारी, ओ मेरे साईं बाबा ।
बिगड़ी मेरी बना दो, ओ मेरे साईं बाबा।

दीजिये मुझे सहारा, होगा मेरा गुजारा,
तू है सबका हाला, भक्तो को तूने संभाला।

भाव पार अब उतारो, शिरडी के साईं बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दो,शिरडी के साईं बाबा ।

रहमत दुआ तुम्हारी लगती है मुझे प्यारी,
तस्वीर तेरी दिल में लेके आया भिखारी,
ठुकराओ न मुझे तुम शिरडी के साईं बाबा।
बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा

लगता नहीं मेरा दिल, तुम हो मेरा ठिकाना,
हैरत में पड़ गया हूँ, दुश्मन बना ज़माना,
अपना मुझे बना लो शिरडी के साईं बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा ।





Saanso Ki Maala Pe Simru Mein Sai Raam

साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम

साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।

साईं साईं कहते कहते हो जाये कल्याण
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम ।

साईं के रंग में जो रंग जाए ,
भाव सागर से वो तार जाए ,
दो अक्षर का  नाम ये करता सबका है उद्धार,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।

नाम की महिमा गाकर तो देखो,
बाबा के दर पर जाकर तो देखो,
दुःख काट जाएंगे साई की लीला है अपार,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।

मैं तो सदा तेरा दास रहूँगा,
चरणों के तेरे पास रहूँगा,
दूर न करना साई मुझको विनती है सौ बार,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।