साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,
साईं बाबा बोलो, साईं बाबा बोलो,
डगमग जग ये डोल रहा है,
आसन से मत डोलो.
साईं बाबा बोलो......................
आँखें सुखी मन रोता है,बाबा हमारा क्यूँ सोता है
खोल के ऑंखें देख ले बाबा,
तेरे बिना यहाँ क्या होता है-2
लौट के आ जा साईं हमारे, अपनी ऑंखें खोलो
राम साईं बोलो ,श्याम साई बोलो,
साईं राम बोलो, साई श्याम बोलो
साईं बाबा बोलो........................
तू तो रहमत खुदा की साईं,
तू तो मोहब्बत खुदा की साईं,
तू तो कुदरत खुदा की साईं,
तू तो सूरत खुदा की साईं,
तुम बिन जीवन जहर है साई,
आबे जम जम बोलो ,अल्लाह साईं बोलो,
मोल्लाह साईं बोलो, साईं बाबा बोलो................
अव्वल अल्लाह नूर उपाए,कुदरत के सब बन्दे,
कृपा कर दे नानक रूपी,सब होवेंगे चंगे,
सब ग्रंथो का अर्थ तुम्ही हो,प्रेम की वाणी बोलो,
नानक साई बोलो ,गोविन्द साईं बोलो |
साई बाबा बोलो.....................................
साईं राम साईं श्याम ,साईं श्याम साईं राम,
सुब्रमन्यम,सुब्रमन्यम ,शंन्मुखनाथं सुब्रमन्यम,
अल्लाह साईं मोल्लाह साईं ,मोल्लाह साईं अल्लाह साईं
शिव साईं शिव साईं भोला साईं भोला साईं
सतनाम सतनाम वाहेगुरु वाहेगुरु
नानक साईं नानक साईं ,गोविन्द साईं गोविन्द साईं
साईं राम साईं श्याम,साईं श्याम साईं राम
साईं बाबा बोलो..................
No comments:
Post a Comment