Friday, August 12, 2016

Sai Naam Ki Loot Hai Prani Loot Sake To Loot Le

साईं नाम की लूट है प्राणी, लूट सके तो लूट

साईं नाम की लूट है प्राणी, लूट सके तो लूट
पाछे फिर पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट

जीवन पर काहे इतराये, यह साँसे तो आनी जानी
काया एकदिन मिट लाएगी जीवन है बस बहता पानी
साईं नाम का प्याला तू पीले, जीवन कड़वा घूँट 
पाछे फिर पछतायेगा जब प्राण जाएंगे छूट...

मोह माया यह मिथ्या सारी, काम तेरे ना ना आएगी
क्यों अपना समय गवाए साथ न तेरे जायेगी
साईं नाम की माला तू जप ले, सांस ना जाये दूर
पाछे फिर पछतायेगा जप प्राण जाएंगे छूट...



No comments:

Post a Comment