Sunday, November 5, 2017

Mein Deewana Sai Tera

मैं दीवाना साईं तेरा, मैं दीवाना साईं तेरा

मैं दीवाना साईं तेरा, मैं दीवाना साईं तेरा,
रखना सदा तू ध्यान मेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा – 2

आस बंधी है आस न टूटे, मुझसे तेरा द्वार न छुटे,
रखना सदा तू मान मेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा -2

साईं तेरा नाम निराला, श्रधा सबुरी देने वाला
साईं राम साईं राम, साईं राम साईं राम-2

अद्भुत तेरी महिमा देवा, गिरते हुओ को तूने सम्भाला,
दाता मेरे मन मंदिर में, तेरा मेरे मन मन्दिर में,
है स्थान तेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा -2
रखना सदा तू ध्यान मेरा |

दीन दुखी के तुम काम आए,बिगड़े सबके काज बनाए,
साईं राम साईं राम, साईं राम साईं राम -2

एक नेक की शिक्षा दे कर, सबको सीधी राह दिखाए,
सबका है तू सबके लिए ही,साईं सबका है तू सबके लिए ही,

है वरदान तेरा |
मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा
रखना सदा तू ध्यान मेरा

करते रहे हम तेरी भक्ति,देना हमको इतनी शक्ति
मुझपे हो सदा कृपा तेरी,पाता रहूँ मैं दुःख से मुक्ति
तू दानी है तू ज्ञानी है -2
ऊँचा ज्ञान तेरा
मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा
रखना सदा तू ध्यान मेरा |

मैं दीवाना साईं तेरा,मैं दीवाना साईं तेरा
साईं तेरा,साईं तेरा
साईं तेरा,साईं तेरा
मैं दीवाना साईं तेरा


No comments:

Post a Comment