Saturday, August 13, 2016

Tu Maare Yaa Taare Sai Baba

तू मारे या तारे...तू मारे या तारे साई बाबा

तू मारे या तारे...तू मारे या तारे साई बाबा
हम है दास तुम्हारे ,साई बाबा हम है दास तुम्हारे,
 तू मारे या तारे......, तू मारे या तारे साई बाबा ,हम है दास तुम्हारे |

जब से अपनी आँख खुली है,
जब से अपनी आँख खुली है,
दिल उजला और शब उजली है ,
जागे भाग हमारे.....जागे भाग हमारे, साई बाबा । 
हम है दास तुम्हारे ,साई बाबा हम है दास तुम्हारे। 

सदियो से ये परदे दिल पर -2 
आ पहुंचे अपनी मंज़िल पर,
आखिर तेरे सहारे....आखिर तेरे सहारे....,साई बाबा। 
हम है दास तुम्हारे, ,साई बाबा हम है दास तुम्हारे,

हम तड़पत है तेरे दर्शन को ,
हम तड़पत है तेरे दर्शन को ,
मांगत हैं तुझ से तेरे मन को, 
कब से हाथ पसारे कब से हाथ पसारे साई बाबा। 
हम है दास तुम्हारे, साई बाबा हम है दास तुम्हारे।

खोज में तेरी नीर बहाये,
खोज में तेरी नीर बहाये,
जाने और कहाँ ले जाए,
दिन अँखियन के तारे,दिन अँखियन के तारे,साई बाबा। 
हम है दास तुम्हारे, साई बाबा हम है दास तुम्हारे,

हर संकट हर पीड़ को देखो,
हर संकट हर पीड़ को देखो,
भक्तजनो की भीड़ को देखो,
कोई न पत्थर मारे,कोई न पत्थर मारे साई बाबा।
हम है दास तुम्हारे, साई बाबा हम है दास तुम्हारे।





No comments:

Post a Comment