बाबा मेरी रक्षा करना,साईं मेरी रक्षा करना
जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई
बाल ना बांका कर सकेगा जो जग बैरी होए
बाबा मेरी रक्षा करना, साईं मेरी रक्षा करना-3
राह तुम्हारी देख देख मेरी अखियाँ भर भर आई,
अब तो दर्शन दे दो बाबा, ओ शिरडी के साईं
ओ शिरडी के साईं, ओ शिरडी के साईं
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3
बच्चों की कर देखभाल, साईं बच्चों का कर ध्यान,
बच्चे आखिर बच्चे है, तू साईं दीन दयाल,
तू साईं दीन दयाल, तू साईं दीन दयाल,
बाबा मेरी रक्षा करना, साईं मेरी रक्षा करना-3
मैं तौ हूँ मजबूर, साईं है तेरी क्या मजबूरी,
हाथ पकड़ लो शरण में ले लो, कर दो आशा पूरी,
कर दो आशा पूरी, साईं कर दो आशा पूरी,
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3
हालत मेरी देख देख कर हंसने लगा ज़माना,
लाखों करोड़ों हाथों वाले मेरी लाज बचाना,
मेरी लाज बचाना साईं मेरी लाज बचाना,
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3
मुझसा कोई पापी तेरे दर पे ना आया होगा,
और जो आया होगा खाली लौटाया ना होगा,
लौटाया ना होगा साईं लौटाया ना होगा,
जाको राखे साईंया, मार सके ना कोई
बाल ना बांका कर सकेगा जो जग बैरी होए
बाबा मेरी रक्षा करना, साईं मेरी रक्षा करना-3
राह तुम्हारी देख देख मेरी अखियाँ भर भर आई,
अब तो दर्शन दे दो बाबा, ओ शिरडी के साईं
ओ शिरडी के साईं, ओ शिरडी के साईं
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3
बच्चों की कर देखभाल, साईं बच्चों का कर ध्यान,
बच्चे आखिर बच्चे है, तू साईं दीन दयाल,
तू साईं दीन दयाल, तू साईं दीन दयाल,
बाबा मेरी रक्षा करना, साईं मेरी रक्षा करना-3
मैं तौ हूँ मजबूर, साईं है तेरी क्या मजबूरी,
हाथ पकड़ लो शरण में ले लो, कर दो आशा पूरी,
कर दो आशा पूरी, साईं कर दो आशा पूरी,
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3
हालत मेरी देख देख कर हंसने लगा ज़माना,
लाखों करोड़ों हाथों वाले मेरी लाज बचाना,
मेरी लाज बचाना साईं मेरी लाज बचाना,
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना -3
मुझसा कोई पापी तेरे दर पे ना आया होगा,
और जो आया होगा खाली लौटाया ना होगा,
लौटाया ना होगा साईं लौटाया ना होगा,
बाबा मेरी रक्षा करना साईं मेरी रक्षा करना-3
No comments:
Post a Comment