Friday, August 12, 2016

Bigdi Meri Bana Do Shirdi Ke Sai Baba

बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा

तक़दीर का हूँ मारा,आज  रहूँ मैं तुम्हारा,
जाऊं न दर से खाली अब वादा रहा हमारा,

बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा,
आया है दर पे भिखारी, ओ मेरे साईं बाबा ।
बिगड़ी मेरी बना दो, ओ मेरे साईं बाबा।

दीजिये मुझे सहारा, होगा मेरा गुजारा,
तू है सबका हाला, भक्तो को तूने संभाला।

भाव पार अब उतारो, शिरडी के साईं बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दो,शिरडी के साईं बाबा ।

रहमत दुआ तुम्हारी लगती है मुझे प्यारी,
तस्वीर तेरी दिल में लेके आया भिखारी,
ठुकराओ न मुझे तुम शिरडी के साईं बाबा।
बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा

लगता नहीं मेरा दिल, तुम हो मेरा ठिकाना,
हैरत में पड़ गया हूँ, दुश्मन बना ज़माना,
अपना मुझे बना लो शिरडी के साईं बाबा,
बिगड़ी मेरी बना दो, शिरडी के साईं बाबा ।





No comments:

Post a Comment