जब चारों और अँधेरा हो, साईं का दीप जला देना
जब चारों और अँधेरा हो-2
साईं का दीप जला देना।
चाहे शाम हो चाहे सवेरा हो -2
साईं का दीप जला देना।
जब चारों और अँधेरा हो....
छोड़ भी दे ज़माना तो परवाह न कर ,
वो तेरे साथ है तो जहान साथ है-2
वक़्त गुजर जायेगा तेरा हर मरहल्लाह
तेरे हर दौर में साईं का हाथ है -2
जितना भी ग़मों ने घेरा हो-2
साईं का दीप जला देना।
जब चारों और अँधेरा हो-2
साईं का दीप जला देना।
चाहे शाम हो चाहे सवेरा हो -2
साईं का दीप जला देना।
जब चारों और अँधेरा हो....
तुझको जीना है जी सब्र के घुट पी,
शुक्र कर तू के ये ज़िन्दगी मिल गई,
शुक्र कर तू के तूफ़ान हज़ारों मिले,
शुक्र कर तू के साईं शरण मिल गई,
शुक्र कर तू के साईं शरण मिल गई,
जिस हाल में तेरा बसेरा हो,
साईं का दीप जला देना।
जब चारों और अँधेरा हो-2
साईं का दीप जला देना।
चाहे शाम हो चाहे सवेरा हो -2
साईं का दीप जला देना।
जब चारों और अँधेरा हो....
No comments:
Post a Comment