Friday, August 12, 2016

Saanso Ki Maala Pe Simru Mein Sai Raam

साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम

साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।

साईं साईं कहते कहते हो जाये कल्याण
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम ।

साईं के रंग में जो रंग जाए ,
भाव सागर से वो तार जाए ,
दो अक्षर का  नाम ये करता सबका है उद्धार,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।

नाम की महिमा गाकर तो देखो,
बाबा के दर पर जाकर तो देखो,
दुःख काट जाएंगे साई की लीला है अपार,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।

मैं तो सदा तेरा दास रहूँगा,
चरणों के तेरे पास रहूँगा,
दूर न करना साई मुझको विनती है सौ बार,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम,
साँसों की माला पे सिमरूँ मैं साई राम।



No comments:

Post a Comment